\South movie \ south cinema

south movies  


Written by /sunil ved 

south cinema ke bare me (साउथ सीनेमा के बारे में) 

साउत सीनेमा आज के समय मे बॉलीवुड सीनेमा से भी आगे जा रहा है, 2018 मे आयी बाहुबली के बाद साउथ सीनेंमा मे लोगो को अपना दीवाना बना दिया है, अभी फिलहाल मे आयी फिल्मे जो की भारत में ही नहीं बल्कि बाहर के देशों मे भी अच्छा कलेक्सन कर रही हैं । जिसमें kgf,rrr,pushpa ,bahubli जेसी कई बड़ी मूवी हमे देखने को मिली ।



अब बात कर लेते हैं, साउथ  मुवी पुष्पा तो आप ने देखी ही होगी इस मुवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्सन करके दिखाया था साथ ही बात करली जाये इसके डायलोक्स की तो इस पर तो जमकर Instagram रिल्स बनी थी लोगो को इसके 2nd पार्ट का बेसर्बी से इन्तजार है, क्या आप भी इसका इन्तजार कर रहे हैं ।


बात की जाये KGF 2 के बारे मे तो इस मूवी के ट्रेलर ने तो  कई सारे रिकार्ड तोड दिए ।  महज 24 घंटो के अंदर ही 109 मिलियन लोगो ने देख लिया, इस मूवी का इंतजार देश मे ही नहीं बल्कि विदेशो मे भी हो रहा था, लेकिन आखिरकार ये मूवी आ ही गयी । बॉलीवुड तो क्या हॉलीवुड का भी रिकोड तोडने ।


आखिर मे बात कर ली जाये बाहुबली की तो ये पहली एसी साउत मूवी थी, जिसने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी थी, इस मूवी के एक बड़ा कारण यही था की कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा खेर अब सब जानते है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा 
क्या आप को लगता है कि साउथ सिनेमा बॉलीवुड सिनेमा से आगे निकल जायेगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

News/man/ Poor mindset

Students के लिए online part time job

News/ sports /game / india vs South Africa हम ने achi executed plan kiya hai Mayank agarwal ne kha ki India ne suru se achi suruaat ki