The value of time

 समय का मूल्य आपका समय वास्तव मे कितना मूल्यवान हैं।(Value of Time How valuable is your time really.)

Community-verified icon
              written by :sunil ved.  /  decision


समय हमारी लाईफ के लिये बहौत  ही महत्वपूर्ण है,समय के सभी उपयोग समान नही होते ,कई लोगों का समय सरल और सत्य होता है, कई लोग अपने समय को पैसे कमाने में लगाते हैं, कई लोग पैसे केसे कमाते सिखने मे लगाते हैं, कई लोग घुमने मे अपना समय लगाते हैं, लोगों का अपना -अपना समय अलग -अलग तरिको से लगाते हैं ।




2 घंटे की कीमत (value in 2 hour )


कुछ दिन पहले की ही बात है, एक दुकानदार बैग खरीदने गया कई देर के बाद उसे  बैग मिल गया उसे  एक बैग 120 रू/ का पडा उसने अपनी दुकान के लिए  10 बैग खरीद लिए, बाद में उसने 150 रू/ का एक बैग बेच दिया, बाद में मुझे सिखने वाली बात पता चली ।
उसके उन  2 घंटे की कीमत मिल गई जो उसने बैग खरीदने में लगाये थे, और मेरे 2 घंटे की कीमत क्या थी।




उसके 2 धंटे की कीमत 300 रू/ जबकि मेेरे 2 धंटे की कीमत सिर्फ 0 रू/ थी इससे 2 घंटे की कीमत का पता चलता हैं। 

सबके अपने-अपने तरिके होते हैं की वह अपना समय कहा लगाते हैं लोगो की अपनी अपनी राय होती हैं समय को लेकर, कई लोगो को पता ही नहीं होता की उनके समय की क्या कीमत हैं, उन्हें ही नहीं पाता होता कि वह अपना समय कहा लगा रहे हैं, आपको ये बात पता होना जरूरी हैं कि हम हमारा समय कहा लगा रहे हैं क्या हम हमारे समय का सही उपयोग कर रहे हैं या नहीं ।




हम अपना समय अक्सर काम करने और पेसे बचाके जो हम जोडते हैं वो हमारे उस 1 घंटे के होते हैं, जो हम अपनी जोब पर जाने मे लगाते हैं ।आज लोग अलग जगहो पर समय दे रहे हैं, और वहा से पेसे भी कमा रहे हैं, जिनमें social media महत्वपूर्ण हैं।

 अगले लेख मे हम social media का किस तरह से उपयोग करके पैसे कमाने के तरीको के बारे में बात करेगे।








टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

News /Time Hum se judi kuch rochek bate.

News/man/ Poor mindset

How to earn online money